Varanasi News: मोदी सरकार द्वारा कैथी गांव को उजाड़ने नहीं दूंगा - अशोक सिंह

 

वाराणसी। बाबा मार्कण्डेय धाम के नाम पर बनने वाली फोरलेन सड़क नहर के रास्ते बनाईं जा सकती है जिसमें अधिकांश सरकारी भूमि ही सड़क में जायेंगी लेकिन मोदी सरकार की हठधर्मिता के चलते कैथी गांव को उजाड़ कर सड़क बनाने का जो कार्य योजना प्रस्तावित किया गया है। वह सरासर ग़लत है ऐसी योजना का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध दर्ज कराएंगी यह विरोध तब तक जारी रहेगा। जब तक कैथी गांव को उजाड़ने का फरमान मोदी सरकार वापस नहीं ले लेगी। मोदी सरकार कैथी गांव को उजाड़ दें और हम सब हाथ पर हाथ धरे बैठा रह जाऊं यह असंभव है। कांग्रेस पार्टी कैथी गांव को उजाड़ने नहीं  देगी।

 

उपरोक्त कथन कांग्रेस पार्टी वाराणसी के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट ने कही। जिला उपाध्यक्ष जी ने आगे कहा कि किसी गांव को उजाड़ कर विकास करना सरासर ग़लत है गांव के साथ लोगों का ममता प्यार व अपनत्व जुड़ा होता है लेकिन संवेदन हीन मोदी सरकार तो इससे कोई इंतखाब नहीं रखती। यदि मोदी सरकार वास्तव में बाबा मार्कण्डेय धाम में फोरलेन सड़क बनाने की योजना बनाई है तो उस सड़क को नहर के रास्ते बनाए जिससे किसी का कोई मकान नहीं गिरेगा और कम लागत में सड़क बन जायेंगी क्योंकि उस रास्ते पर सरकारी जमीन अधिक है एक दो लोगों की ही जमीन जायेगी लेकिन गांव में से सड़क मार्ग बनाने पर पुरा कैथी गांव ही उजड़ जायेगा। ऐसा हम सब होने नहीं देंगे चाहे कोई भी कुर्बानी देनी होगी हम सब तैयार हैं।