Varanasi News: इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों व चंदौली के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में प्रेस कांफ्रेंस किया गया

 

Varanasi News: इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों व चंदौली के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में प्रेस कांफ्रेंस किया गया

जागो राजभर जागो समिति ने सोनाप्लाजा करौली डायग्नोस्टिक के उपर तहसील सदर के पास गिलट बाजार वाराणसी। संगठन के सचिव महेंद्र राजभर आज़ाद के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों सहित चंदौली के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री के समर्थन में प्रेस कांफ्रेंस किया गया।


प्रेस कांफ्रेंस में भर/राजभर समाज का मुख्य मुद्दा एसटी आरक्षण और उस आरक्षण पर ठगबंधन कर के ओमप्रकाश द्वारा अपने बेटे को टिकट देना रहा। जैसा कि विगत चार साल से जागो राजभर जागो समिति के सदस्यगण अपने समाज के हक़ अधिकार एसटी आरक्षण के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष कर रहे हैं किसी से छिपा नहीं है।

जागो राजभर जागो टीम ने अपने संघर्ष से एसटी आरक्षण हेतु।

1. सारनाथ से लखनऊ तक पैदल यात्रा किया।

2. सरकार ने कोई पहल नहीं किया तो समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद में कोर्ट केस किया जिसके परिणाम स्वरूप 11/3/2022 को उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश पारित हुआ कि दो महीने के भीतर जल्द से जल्द भर/राजभर का प्रस्ताव भारत सरकार को अविलंब भेजा जाये लेकिन सरकार ने टाल-मटोल करके नृजाति सर्वेक्षण कराने का जबाव कोर्ट को दिया।

3. सरकार की मंशा भांप कर जागो समिति ने कोर्ट आफ कटेंप किया जिसके देख रेख में सरकार ने 17 जनपदों का भर/राजभर का नृजाति सर्वेक्षण कराया।

4. सर्वेक्षण रिपोर्ट बनाने हेतु कोर्ट से बार बार सरकार ने समय मांगा और कोर्ट ने बखूबी दसों बार निर्देश देकर समय दिया लेकिन हिलाहिवाली करने पर कोर्ट ने फटकार लगाया और 2 जुलाई 2024 तक प्रस्ताव भेजने और रिपोर्ट सौंपने का समय दिया है।

राजभर समाज का ध्यान आकर्षित कराते हुए जागो राजभर जागो समिति यह बताना चाहती है कि 2017 में हक अधिकार दिलाने के नाम पर गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश जी ने 2019 में आखिर गठबंधन क्यों तोड़ा इसलिए तोड़ा कि उनकी उस समय डील घोमी सीट पर सिंबल रार के कारण बात नही बनी और उन्होंने 39 प्रत्याशी लोकसभा 2019 में उतार दिये जिसमें दो दर्जन से अधिक सिटों पर राजभर समाज से प्रत्याशी बनाकर बलि का बकरा बनाया गया।

खास बात बिना गठबंधन समाज लड़ी और गठबंधन में परिवार लड़ी को चरितार्थ करते हुए ओमप्रकाश जी 2012 गठबंधन कर के चुनाव में अपने और अपनी पत्नी को लडाये 2017 के चुनाव में अपने बेटा और समधी को लडाये 2022 में अपने खुद और अपने बेटा को लडाये।

5. समाज की वोटों का सिधा गौदा गरीब बंचित उपेक्षिन समाज के हक अधिकार एमटी आरक्षण की लड़ाई को पैरों तले रौंदकर ओमप्रकाश जी ने एक सीट पर सौदा करके राजभर समाज के लाखो युवाओं छात्रों के सपनों का बलि चढा दिये।

6- सपा से गठबंधन तोड़ कर जब इनको समाज में चलने के लिए कोई मुद्दा नहीं मिला तो जागो राजभर जागो समिति के उच्च न्यायालय के केस को हथियार बनाकर समाज को गुमराह कर फिर हक अधिकार का सपना दिखाने लगे और रैलियां और यात्रायें निकालने लगे। जब जब हाईकोर्ट ने एसटी आरक्षण बाबत सुनवाई किया और आदेश दिया उसे लपकर ओपी जी समाज को टोपी पहनाने निकल जाते थे।

योगी मोदी अमित शाह के साथ मुलाकात की फोटो खिंचाकर समाज में शोसल मिडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वक्तव्य देते थे पेड न्यूज चलवाते थे कि भर राजभर एसटी आरक्षण दिल्ली भेज दिया गयाए जल्द ही भेजा जायेगा वगैरह वगैरह ट्विटर से ट्वीट किया गया कि भाजपा से गठबंधन एसटी आरक्षण के तर्ज पर ही हुआ है।

जबतक प्रस्ताव चला नहीं जाता तबतक ओपी जी मंत्री नहीं बनेंगे और गठबंधन नहीं होगा। इस बाबत जागो राजभर जागो समिति ने पत्राचार भी किया कि ओमप्रकाश जी समाज को बतायें कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व एसटी आरक्षण बाबत बयान क्यों नही दे रहा है और संयुक्त प्रेस वार्ता क्यों नहीं हुआ और समाज के बुद्धिजीवियों का डेलिगेट मिटिंग क्यों नही हुआ।

लेकिन सबको धता बताकर ओमप्रकाश जी ने घोसी की सीट एमलसी और अपने मंत्री पद के डील में समाज के गरीबी बेवसी बदहाली बेरोजगारी युवाओं छात्रों के सपनों के पंख देने वाले हक़ अधिकार मांग की बलि चढा दी और समाज के वोटों का सौदा कर लिया।

डबल इंजन की सरकार ऊपर से कोर्ट की फटकार फ़िर भी नहीं मिला राजभरों को अधिकार ज़बकि जागो राजभर जागो संगठन के अथकप्रयास के बावजूद सरकार के कानो में जुव तक नहीं रेंगा फिर जागो राजभर जागो संगठन ने इंडिया गठबंधन से संपर्क साधा और ममाज के हक अधिकार के संघर्षो की व्यथा बताई तो इंडिया गठबंधन ने समाज के अधिकार की लड़ाई में समाज के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर लड़ने एवं संसद से अमल कराने के लिए सहमति जताई जिससे संगठन ने इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ लोकसभा चंदौली के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री सहित इंडिया को अपना समर्थन देते हुए समाज से अपील करता है।

कि वीरेंद्र सिंह सहित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशीयों को अधिक से अधिक जिताये और भाजपा को हराये तभी समाज को उसका अधिकार मिलेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव महेंद्र राजभर आज़ाद एवं इंडिया गठबंधन के लोकसभा चंदौली के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री के साथ-साथ पारस नाथ राजभर, परमेश्वर राजभर, शशि राजभर, बनवारी राजभर, अनुराग राजभर "रवि" व संघठन के तमाम क्रन्तिकारी सदस्य मौजूद रहें!