Varanasi News: अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी,  कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया जोरदार स्वागत

 

वाराणसी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहां से अखिलेश यादव मझवां विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए।

अखिलेश यादव रविवार की शाम लगभग पौने पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां सपा कार्यकर्ताओं  और समर्थकों का हुजूम उमड़ा। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहा।


अखिलेश यादव बाबतपुर एयरपोर्ट से मझवा के लिए रवाना हो गए। मझवा में अखिलेश की शाम छह बजे से जनसभा प्रस्तावित है। अखिलेश यादव मझवा में जनसभा के दौरान आगामी चुनावी रणनीतियों और समाजवादी पार्टी के एजेंडे पर चर्चा करेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव मुंबई के लिए रवाना होंगे। स्वागत करने वालों में नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह, मोहम्मद जुबैर समेत काफी संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।