Varanasi News: आकाश पटेल अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा थाना जंसा का किया गया वार्षिक निरीक्षण
आकाश पटेल अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा थाना जंसा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सलामी गार्द में लगे पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया गया
Varanasi News: आकाश पटेल अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा थाना जंसा का किया गया वार्षिक निरीक्षण
आकाश पटेल अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा थाना जंसा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सलामी गार्द में लगे पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई शस्त्रों की सफाई लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने व साफ-सफाई को उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना कार्यालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण करते हुए रजिस्टरों रिकार्डों को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही मालखाना, बन्दीगृह भोजनालय आरक्षी आवास बैरकों व सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया गया, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के नियमित रूप से फीडबैक लेने व पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर फिडिग करने हेतु निर्देशित किया गया ।
आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । समस्त विवेचको को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं के अधिकतम निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। आगामी 17/18 फरवरी-2024 होने वाली उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत की जा रही सुरक्षा व्यवस्था के तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक-दिशा निर्देश दिये।
महोदय द्वारा थाना जंसा में सैनिक सम्मेलन भी किया गया तथा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान थानाध्यक्ष जंसा व थाने के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।