Varanasi News: एक युवक अपने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर लटक गया
Updated: Mar 13, 2024, 21:23 IST
Varanasi News: एक युवक अपने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर लटक गया
वाराणसी सुजाबाद (रामनगर) में बुधवार को एक युवक अपने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर लटक गया. जानकारी मिलने पर सुजाबाद चौकी प्रभारी हमराहियों संग पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने फील्ड यूनिट को सूचना देने के बाद परिजनों को जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार सुजाबाद में अनीस सहनी का मकान है. वह अपनी पत्नी के साथ झारखंड अपनी रिश्तेदारी में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. घर में अकेले उनका बेटा लकी साहनी (20) साल था।
रात में किसी समय लकी ने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवा दी है. परिजनों के पहुंचने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.