Varanasi News: जंशा थाना अंतर्गत 5 अज्ञात मनबढ़ लोगो ने महिला को मारा पीटा गया जिसे महिला को गम्भीर रूप से घायल 

 

Varanasi News खबर वाराणसी के जंशा थाना अंतर्गत रामेश्वर चोकी अंतर्गत कुछ 5 अज्ञात लोगो ने आशा नाम की महिला को मारा पीटा गया है महिला को काफी गम्भीर चोट सिर और हाथ मे लगा है।

जिसका तरीर जंसा थाना पर दिया गया जिसके बाद जिला मंडली चिकित्सालय कबीर चौरा हॉस्पिटल मे मेडिकल भी कराया गया रिपोट आने के बाद भी अभी तक कोई करवाही नहीं हुआ है जिसे पीड़ित महिला आशा देवी का कहना है।

की हमारे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है लेकिन किसी तरह का अभी तक कोई करवाही नहीं हुआ पीड़ित महिला आशा देवी ने बताया इस तरह मनबढ़ किसिम के लोग बराबर धमकी दे रहे है।

अपने न्याय को पाने के लिए किसे गुहार लगाये मेडिकल रिपोट आये 24 घंटे से ऊपर हो चुका है लेकिन पुलिस की  करवाही कब होगी क्या ऐसे पुलिस बड़े घटना के इंतिजार मे है।

अगर पीड़ित आशा देवी ने साशन व प्रशासन से अपने न्याय की गुहार लगाती हू जिसे कानूनी करवाही हो जिसे हमे न्याय मिल सके ।