Varanasi News: प्रेमचंद सभागार कक्ष में आज 29 फरवरी,2024 को आयोजित एक सादे समारोह

 

Varanasi News: प्रेमचंद सभागार कक्ष में आज 29 फरवरी,2024 को आयोजित एक सादे समारोह

मंडल रेल प्रबंधक  विनीत कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  समीर पॉल  के नेतृत्व में मंडल कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आज 29 फरवरी,2024 को आयोजित एक सादे समारोह में 25 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल दस करोड़ अड़तालीस लाख अड़तालीस हजार नौ सौ नब्बे रुपये (रु 10,48,48,990) का भुगतान मानव संपदा प्रबंधन प्रणाली (HRMS) के माध्यम से किया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक  विनीत कुमार श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक  प्रीती वर्मा,मंडल कार्मिक अधिकारी  विवेक मिश्रा, समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे ।


इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक  विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को रेल सेवा में अमूल्य योगदान देने  के लिए कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनकी लम्बी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया । अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा  कि आप सभी ने देखा होगा की आपके सेवाकाल में रेलवे लगातार परिवर्तनशील रहा रेलवे में  कितने ही तकनीकी और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास होते चले आये किन्तु जो एक चीज नहीं बदली वो है कर्मचारियों का समर्पित और अनुशासित  कार्यप्रणाली ।

एक अनुशासित और समर्पित कर्मचारी भले ही बहुत स्किल्ड ना हो किन्तु अपने कार्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता के कारण वह ऊँचाइयों तक पहुँचता है । उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि जिस प्रकार उन्हें  चमकते हुए रेल सेवा मेडल प्रदान किये गये है उसी प्रकार आप सब भी चमकते रहिए यही मेरी कामना है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आप सभी रिटायमेंट के बाद स्वयं  को अकेला महसूस न करें  स्वस्थ्य रहें रूचि अनुसार सामजिक एवं धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहें ।

वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त  होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है,यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव हो पा रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने  सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को रेल सेवा मेडल प्रदान कर  अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और  उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।


 इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों ने अपने- अपने कार्यकाल में प्राप्त उल्लेखनीय अनुभवों को  भी साझा किया  ।


इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल  कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने सभी सेवानिवृत होने कर्मचारियों को माला पहनकर सम्मानित किया और  सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं  पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को न देवें ।

उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है । सतर्क रहें  यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें। 


29 फरवरी,2024 को सेवानिवृत होने वाले 25   कर्मचारियों में सर्व 1. मैनेजर यादव,निजी सचिव कार्मिक/मंडल रेल प्रबंधक /वाराणसी 2. अनिल कुमार गुप्ता,वरिष्ठ अभिलेख पाल कार्मिक /वाराणसी 3.सुशील कुमार श्रीवास्तव,मुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी 4.मो0 सलीम खान,हमाल/ बलिया 5.हरि शंकर यादव,हाउस कीपिंग/थावे  6.राम बाबू, वाणिज्य अधीक्षक/ छपरा 7.पी के श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक/छपरा 8.जे के शुक्ला, स्टेशन अधीक्षक/सारनाथ 9.रामजी ठाकुर,कांटावाला/ भाटपार रानी,10 झुल्लम राम, वरिष्ठ तकनीशियन. 11.सुनिल कुमार, खलासी/ बलिया 12. अशोक कुमार, तकनीशियन सिगनल/भाटपार रानी 13. इग्नासियुस टोप्पो,एम0सी0एम0 विधुत/निर्माण वाराणसी 14.दयाशंकर प्रसाद, एम0सी0एम0/बनारस 15.शारजहाँ,मुख्य नर्सिंग अधीक्षक चिकित्सा/वाराणसी, 16.शम्भु शरण प्रसाद मुख्य फार्मासिस्ट, चिकित्सा/वाराणसी, 17.जनार्दन पासवान,जे0ई0 कार्य/वाराणसी सिटी 18.सुशील कुमार श्रीवास्तव,मुख्य कार्यालय अधीक्षक/सहायक मंडल इंजीनियर/गोरखपुर 19.इमलूस करकेटा,ट्रैक मेनटेनर प्रथम/बलिया 20. मिश्री मलिक फीटर/छपरा 21.मो0 इन्दु अंसारी, ट्रैक मेनटेनर द्वितीय/ सीवान, 22. शंकर यादव, चौकीदीर/सीवान  23. दयाशंकर लाल, ट्रैक मेनटेनर प्रथम/वाराणसी 24.बिन्देश्वरी मंडल,खलासी/वाराणसी 25.डी. के.लाकरा, ट्रैक मेनटेनर प्रथम/वाराणसी आदि कर्मचारी शामिल थे।