Varanasi News: जैतपुरा थानान्तर्गत मार पिट के मामले मे मुकदमा दर्ज पुलिस जांच मे जुटी 

 

Varanasi News: जैतपुरा थानान्तर्गत मार पिट के मामले मे मुकदमा दर्ज पुलिस जांच मे जुटी 

वाराणसी जैतपुरा थानान्तर्गत दोषी पुरा निवासी नफिस अहमद पावर लूम मोटर बनाने के लिये काजीसादुल्ला पुरा निवासी मिस्त्री एबादूर रहमान के दुकान मोटर लेने के लिये रात में गये थे दुकानदार अचानक गाली गलौज देते हुये मार पिट कर गम्भिर रुप से घायल कर दिया।

भुक्तभोगि थाने पर पहुँच कर पिता व पुत्र के खिलाफ लिखित तहरिर देकर पुलिस को बताया की मैने अपनी मोटर मरम्मत के लिये दिया था ,जब मोटर लेने के लिये गया तो दुकानदार से कहासुनी होने लगा इतने मे दुकानदार एबादूर रहमान का पुत्र तारीक अचानक दुकान पर आया गाली गलौज देते हुये रिंच व पिलास से सर पर कई बार वार कर घायल कर दिया।

सिर मे गम्भिर चोट लगने के कारण खून बहने लगा  मै जमीन पर गिर पडा। चीखपुकार सुन कर पास पडोस के लोग जुट गये बीच बचाव कर मुझे बचाये । जैतपुरा पुलिस तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज  मार पिट कर दुकानदार के तलाश मे जूटी।