Varanasi News: वाराणसी में 4 मंज़िला छत से गिरकर 35 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

 

वाराणसी। जैतपुरा थाने क्षेत्र में संजय नगर अपार्टमेंट में साड़ी व्यापारी के घर में काम करने वाली महिला रेनू गौड़ 35 वर्षीय ढेलवरीया निवासी सोमवार साय को फ्लैट के चार मंजिला छत से गिरने के कारण मौत हो गयी। कॉलोनी में रहने वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने जांच पड़ताल के बाद रेनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ जैतपुरा बृजेश मिश्रा का कहना है कि महिला चोरी करने के नियत से फ्लैट के पिछले रास्ते से ऊपर चढ रही थी। ऊपर चढते समय हाथ छूट गया हो गया और वह गिर पडी।

जिससे महिला की मौके पर मृत्यु हो गया। जबकि पुलिस ने  मकान के छत से महिला का पर्स, साड़ी का एक गट्ठर और चप्पल बरामद किया है। घटना को लेकर कॉलोनी में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। ढेलवरिया निवासिनी रेनू गौड़ पत्नी सच्चे लाल पिछले 17 साल से संजय नगर अपार्टमेंट में रहने वाले साड़ी व्यापारी आदित्य मल्होत्रा के घर में साफ सफाई का काम करती थी। काई दिन पहले साड़ी व्यापारी आदित्य मल्होत्रा परिवार के साथ अपने पैतृक आवास बरेली चले गए थे। सोमवार की साम लगभग चार बजे  तेज आवाज हुआ।


कॉलोनी में रहने वालों ने जाकर देखा कि रेनू की लाश फ्लैट के पिछले हिस्से में पड़ा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच पड़ताल किया। घटना के संबंध में पुलिस प्रथम दृष्टि या मान रही है कि घर में काम करने वाली महिला पीछे के रास्ते घर में चोरी करने के लिए चढ़ रही थी। इस दौरान वह गिरकर पडी ।इस वक्त आदित्य मल्होत्रा और उनका परिवार बरेली में ही है। पडोसीयो ने  घटना की सूचना दे दी गई है।

रिपोर्ट - साजन अग्रहरी