Varanasi News: वाराणसी में चोरी की 17 पेंट की बाल्टियाँ और मोटरसाइकिल संग 3 शातिर गिरफ्तार
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी में चोरी/लूट/नकबजनी पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत रोहनिया थाना पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीम ने बलिरामपुरगांगापुर रोड के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 17 पेंट की बाल्टियाँ तथा वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) के मार्गदर्शन, अपर पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र में नाकाबंदी की। इसी दौरान संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई और चोरी का माल बरामद हुआ। प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई रोहनिया थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में 1. अभिषेक राय, पुत्र अवधेश राय, निवासी मनियारीपुर, थाना रोहनिया, वाराणसी उम्र लगभग 20 वर्ष, 2. अनुराग मौर्या पुत्र शिवचरण मौर्या, निवासी बलिरामपुर, थाना रोहनिया, वाराणसी 3. रमेश पटेल उर्फ़ बाबू, पुत्र चुन्नी लाल पटेल, निवासी बलिरामपुर, थाना रोहनिया, वाराणसी शामिल हैं।
अभियुक्तों के पास से चोरी की 17 पेंट बाल्टियाँ तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना भी है। बरामद माल का स्रोत और खरीदारों की जानकारी के लिए आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।