Varanasi News: गैर इरादतन हत्या से संबंधित वांछित 03 अभियुक्तगण थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार

 

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।

संबंधित वांछित अभियुक्त 1. सऊद कुरैशी पुत्र मो० असलम निवासी जे 26/147 ए-5 कमलगढ़हा थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी उम्र 24 वर्ष 2. आकिब जावेद पुत्र जफरूल इस्लाम निवासी जे 26/147 ए-3 कमलगढ़हा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 19 वर्ष 3. गुलशार पुत्र शेख जरीब निवासी ग्राम पीरपइती थाना पीरपइती जनपद भागलपुर बिहार उम्र 22 वर्ष को अलईपुरा सिटी स्टेश के पास स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड रेलवे डीजल संस्थापन वाराणसी के समीप आज दिनांक 20/09/2024 को समय 04:35 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- दिनांक 17/09/2024 को मुकदमा वादी राजू पुत्र स्व० अली अहमद निवासी म०नं० A13/217 घसियारी टोला, राजघाट, थाना आदमपुर जनपद वाराणसी ने अपने भाई पप्पू उर्फ मो० शाहिद उम्र करीब 32 जो मजदूरी का काम करके आ रहा था को मनहर हाफिज रहमान बाबा के पीछे गली में कुछ अज्ञात लोगो द्वारा बुरी तरह मारपीट कर टेम्पो मे लेकर कही चले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत करया गया था।

विवेचना के क्रम में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा मय टीम के अभियुक्तगण कि गिरफ्तारी एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु घटना स्थल पर पहुँचकर, आस पास के लगे सीसीटीवी कैमरो से अभियुक्तगण के संबध में जानकारी करने का प्रयास किया तो पता चला कि घटना में 1. सऊद कुरैशी पुत्र मो० असलम निवासी जे 26/147 ए-5 कमलगढ़हा थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी उम्र 24 वर्ष 2. आकिब जावेद पुत्र जफरूल इस्लाम निवासी जे 26/147 ए-3 कमलगढ़हा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 19 वर्ष 3. गुलशार पुत्र शेख जरीब निवासी ग्राम पीरपइती थाना पीरपइती जनपद भागलपुर बिहार शामिल थे।

बाद तस्दीक अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सिटी स्टेशन पर मय पुलिस टीम के वार्ता की जा रही थी की तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण एक टोटो पर अलईपुरा सिटी स्टेशन के पास स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड रेलवे डीजल सस्थापन वाराणसी के पास मौजूद है और कही भागने की फिराक मे है यदि जल्दी किया जाये तो पकडे जा सकते है।

सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर एकबारगी दबिश देकर मुखबिर खास द्वारा बताए हुए अभियुक्तगण को अलईपुरा सिटी स्टेशन के पास स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड रेलवे डीजल संस्थापन वाराणसी के समीप से पकड़ लिया गया।

पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम 1. सऊद कुरैशी पुत्र मो० असलम निवासी जे 26/147 ए-5 कमलगढ़हा थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी उम्र 24 वर्ष 2. आकिब जावेद पुत्र जफरूल इस्लाम निवासी जे 26/147 ए-3 कमलगढ़हा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 19 वर्ष 3. गुलशार पुत्र शेख जरीब निवासी ग्राम पीरपइती थाना पीरपइती जनपद भागलपुर बिहार उम्र 22 वर्ष बताया। उक्त के संबंध में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

विवरण पूछताछः पकडे गये व्यक्ति धाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 196/2024 धारा 105/238b बीएनएस के वांछित अभियुक्तगण है जिनका नाम पता का सत्यापन करते हुये कडाई से पूछताछ की गयी तो पकडे गये अभियुक्तगण ने बताया कि हमसे गलती हो गयी है, हमारी कोई दुश्मनी नही थी हम लोग ये नही समझे थे कि हम लोगो की मार से वह व्यक्ति मर जायेगा लेकिन जब वह मर गया तो हम लोग डर गये और उसकी बाडी को छिपाने के लिये हम लोगो ने इसी आटो से अलीनगर से सकलडीहा जाने वाली रोड के किनारे फेक दिया था और हम लोग आप लोगो से बचने के लिये आज भागने की फिराक मे बातचीत कर रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

संबंधित अभियोग-


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. सऊद कुरैशी पुत्र मो० असलम निवासी जे 26/147 ए-5 कमलगढ़हा थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी उम्र 24 वर्ष 2. आकिब जावेद पुत्र जफरूल इस्लाम निवासी जे 26/147 ए-3 कमलगढ़हा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 19 वर्ष।
3. गुलशार पुत्र शेख जरीब निवासी ग्राम पीरपइती थाना पीरपइती जनपद भागलपुर बिहार उम्र 22 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान स्थान-अलईपुरा सिटी स्टेश के पास स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड रेलवे डीजल संस्थापन वाराणसी, दिनांक 20.09.2024, समय करीब 04:35 बजे

बरामदगीः आलाकत्ल दो अदद डंडे, जो बास के है।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. बृजेश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 मनीष कुमार सिंह थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ०नि० अंकित राय, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 संदीप कुमार, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।

6. हे0का0 दिलशाद, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का० विपिन मिश्रा, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।

8. का0 कीर्ति कुमार थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।

9. का0 उमेश कुमार, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।

10. का0 अश्वनी सिंह, सर्विलांश सेल, कमिश्नरेट वाराणसी।