Varanasi News: आज से भूख हड़ताल करेंगे बिजली कर्मचारी, अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर निगम का अभियान, अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा, लगाया जुर्माना
Varanasi News: विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के सदस्य मांगों को लेकर मंगलवार से भूख हड़ताल करेंगे, नगर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम प्रशासन का अभियान लगातार जारी है।
Varanasi News: विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के सदस्य मांगों को लेकर मंगलवार से भूख हड़ताल करेंगे। संविदा कर्मी भिखारीपुर में डिस्काम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल करेंगे। संगठन के मुख्य महामंत्री पुनीत राय ने बताया कि भूख हड़ताल में शामिल अधिकारियों पर कीगई कार्रवाई खत्म कर दी गई, लेकिन संविदाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा।
नगर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रवर्तन दल ने पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहा, सर्किट हाउस, विकास प्राधिकरण कार्यालय मार्ग से अंधरा पुल, नदेसर से घौसाबाद होते हुए चौका घाट और कैंट रेल्वे स्टेशन के सामने सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को हटाकर वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवाकर मार्ग पूर्ण रूप से खाली करवाया गया।
वहीं गौरीगंज क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (गली के मार्ग में अवैध अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) के निस्तारण के लिए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच अतिक्रमणकर्ता को सख्त चेतावनी देते हुए उनके आग्रह पर खुद से हटाने के लिए समय दिया गया। प्रभारी अधिकारी राजस्व अमित शुक्ला के निर्देश पर (पांडेयपुर स्थित सुदामा नगर कॉलोनी में नाली पर किए गए अवैध निर्माण के सम्बंध में शिकायत पर मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करवा दिया गया। घौसाबाद क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (सड़क किनारे अवैध रूप से झुग्गी, झोपड़ी बना कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए झुग्गी और झोपड़ी को खुलवा कर मार्ग अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेन्द्र आनंद के निर्देश का अनुपालन करते हुए वीआईपी आगमन के दृष्टिगत सुन्दरपुर कैंसर अस्पताल के सामने और सामने घाट अपना घर आश्रम तक घोषणा कर सड़क और पटरी खाली रखने हेतु सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया गया। वहीं सुन्दर पुर स्थित कैंसर अस्पताल के सामने अवैध रूप से पटरी पर रहने वालों को आज शाम तक पटरी खाली करने के लिए सूचित किया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों व पालीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।