वाराणसी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं, त्वरित कराया समाधान
वाराणसी। वाराणसी के कैन्ट क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को महमूरगंज स्थित शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। यह जनसुनवाई सुबह 9 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक चली, जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की। विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए। जनसुनवाई के दौरान सड़क, पेयजल, चिकित्सा सहायता और सीवर जैसी प्रमुख समस्याओं पर ध्यान दिया गया। विधायक ने विभिन्न समस्याओं पर तत्काल अधिकारियों से संपर्क कर निस्तारण के निर्देश दिए।
प्रमुख समस्याएं और विधायक द्वारा त्वरित समाधान:
1. गिरी नगर कॉलोनी में दूषित पेयजल की समस्या – बिरदोपुर वार्ड के गिरी नगर कॉलोनी के निवासी मनीष सिंह चौहान ने दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत की। विधायक श्रीवास्तव ने जलकल के महाप्रबंधक को तत्काल शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
2. क्षतिपूर्ति के लिए निवेदन – रामनगर के मच्छरहट्टा वार्ड निवासी मुन्नू प्रसाद ने अपनी गाड़ी टाटा इंट्रा पर बरगद का पेड़ गिरने से हुई क्षति की शिकायत की। विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को क्षतिपूर्ति जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
3. सीवर समस्या – बिरदोपुर वार्ड के नागरिकों ने सीवर लाइन की खराब स्थिति की शिकायत की। विधायक ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के दौरान आई अन्य समस्याओं को भी गंभीरता से लेते हुए समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए। इस मौके पर उनके साथ वैभव मिश्रा, अभिषेक समेत अन्य सहयोगी भी उपस्थित थे।
इस जनसुनवाई में विधायक द्वारा किए गए त्वरित समाधान से नागरिकों को राहत मिली है और भविष्य में भी ऐसे ही समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया गया है।