वराणसी: पुल की दीवार से टकराई बाइक, युवक की वरुणा नदी में गिरने से मौत

 

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। वरुणा नदी पर बने पुल की दीवार से बाइक टकराने के कारण कोनिया गांव निवासी नुमान अहमद (17) नदी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। हादसे के समय नुमान एक मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि उसका एक साथी बाइक पर पीछे बैठा था। टक्कर लगते ही नुमान छिटक कर नदी में गिर गया, जबकि पीछे बैठा युवक पुल पर ही गिरकर घायल हो गया।


घटना के बाद घायल युवक ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई। शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर आदमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक का शव नदी से बाहर निकाला।


मृतक नुमान अहमद के परिजनों का कहना है कि वह सुबह घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन यह हादसा कैसे हो गया, वे समझ नहीं पा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि नुमान को बाइक चलानी नहीं आती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, नुमान अपने किसी दोस्त से बाइक लेकर चलाना सीख रहा था और इसी दौरान यह दुखद हादसा हुआ।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।