पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की वाराणसी के पत्रकारो ने की कड़ी निंदा
वाराणसी। चौबेपुर कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले की चौबेपुर के पत्रकारो ने कड़े शब्दों में निंदा की है। चौबेपुर के स्थानीय चौराहे पर गुरुवार को सभी क्षेत्रीय पत्रकारों ने शोक सभा कर एक शुर में कहा कि इस बर्बरता पूर्ण हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिसे पत्रकार समुदाय में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है।
पत्रकारो ने इसे देश की आत्मा पर हमला करार दिया। वहीं पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसको गंभीर परिणाम होते होंगे। इस अवसर पर राजेश चौबे, सतेंद्र प्रकाश उपाध्याय, हवलदार सिंह, राहुल सेठ, प्रवीण चौबे डा ए के सिंह,भास्कर प्रसाद,अजय चौबे, नीरज गुप्ता, वीरेंद्र उपाध्याय, शाहिद आलम,लाइक आफताब,प्रीत कुमार जायसवाल सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।