वाराणसी में फर्जी वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन बेंटिग गेंमिग मे इन्वेस्ट कराने के नाम पर लाखों की ठगी, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

 

वाराणसी। दिनाक 04.11.2024 को वादिनी श्वेता जायसवाल पुत्री स्व० रविकान्त जायसवाल निवासिनी रूप्पनपुर पंचकोशी कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना साइबर क्राइम वाराणसी पर उपस्थित होकर प्रार्थनापत्र इस आशय से प्रस्तुत किया गया कि उनके साथ साइबर अपराधियों द्वारा मई 2024 माह में व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर उनको आनलाइन बेटिंग/गेंमिग वेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट कराने तथा उसमे भारी रिटर्न दिलाने के नाम पर उनके साथ कुल 7,15,000/- रूपये की साइबर ठगी कर ली गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट वाराणसी पर जांचोपरांत दिनाक 20.12.2024 को मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक विजय कुमार यादव द्वारा की जा रही है।

उक्त प्रकरण के दृष्टिगत मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमि० वाराणसी एवं प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध कमि० वाराणसी के निर्देशन मे तथा श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त कमि० वाराणसी व गौरव कुमार सहायक पुलिस आयुक्त कमि० वाराणसी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के क्रम में वाराणसी से घटना में सलिप्त फर्जी वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन बेंटिंग/गेंमिग मे इन्वेस्ट कराने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैग के अन्तर्राज्यीय सरगना अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सक्रिय सदस्य को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मोबाइल फोन, 33,000/- रुपया नगद बरामद किया गया है। जिसमे की वादिनी के  7,15000 कटे पैसे जिस खाते में गया है उसमे 2,20,722 रुपये होल्ड करा दिया गया है।


घटना में संलिप्त साइबर अपराधियों द्वारा सर्वप्रथम रैण्डम व्यक्तियों को उनके व्हाटसएप पर आनलाइन बेंटिंग/गेंमिग मे इन्वेस्ट कर भारी रिटर्न दिलाने का मैसेज भेजकर अपने झांसे मे लिया जाता है। फिर उनका अपने फर्जी वेबसाइट पर एकाउन्ट वैलेट बनवाया जाता है जिसमे उनके द्वारा इनवेस्ट की गयी धनराशि तथा उसमे प्राप्त भारी रिटर्न दिखता है ज्ञातव्य हो कि यह एमाउन्ट केवल फ्लैश एमाउन्ट होता है वास्तविकता मे यह धनराशि नहीं होती है। इस प्रकार यूजर्स जब भारी रकम इन्वेस्ट कर देते है फिर साइबर अपराधियो द्वारा इनका खाता अपने वेबसाइट से बन्द कर डिलीट कर दिया जाता है।