वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने छठ मेला स्टेशनों का किया निरीक्षण

 

वाराणसी। पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण छठ पर्व के अवसर पर छठ यात्रियों की सुरक्षा के छठ स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने छठ पर्व के दिन 07 नवम्बर, 2024 को वाराणसी-छपरा,छपरा-सीवान, सीवान-भटनी रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण एवं छठ मेला स्टेशनों का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी-छपरा एवं छपरा-सीवान रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग कर रेल पथ, सिगनलों की दृश्यता, नदियों एवं जलाशयों के निकट गति नियंत्रण के सतर्कता आदेशों का संज्ञान लेते हुए रेल खण्ड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए सीवान स्टेशन पहुँचे।


उन्होंने सीवान रेलवे स्टेशन पर छठ यात्रियों के प्रबंधन हेतु किये गए सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ यात्रियों के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया (यात्री विश्रामालय), छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु बैरिकेडिंग, सूचना बोर्ड, प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, फुट ओवर ब्रिज क्लियरेंस, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्ग, अस्थाई यात्री प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन की साफ - सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को  दिशा निर्देश दिया।


इस दौरान उन्होंने सीवान स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों एवं छठ पर्व के दौरान सीवान से आवागमन करने वाले यात्रियों का ब्यौरा लिया। सीवान से नियमित गाडियों के अतिरिक्त रोजाना 18 से 24 स्पेशल गाड़ियों का संचलन हो रहा है जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों का आगमन हो रहा है। इसके लिए पहले से रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने एक औपचारिक वार्ता में बताया कि छठ पूजा के अवसर पर वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं इसके साथ ही छठ यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा एवं सीवान  स्टेशनों पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जहाँ यात्रियों को उनकी स्पेशल गाड़ियों की प्रतीक्षा करने की सुविधा दी गयी है जो उनको अनावश्यक भीड़ –भाड़ में होने वाली भगदड़ जैसी परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने में मदद कर रहा है।


वाराणसी  द्वारा छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं । यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है । छपरा एवं सीवान  स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है जिसमें पानी, बैठने एवं आराम करने तथा यात्री सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए एल ई डी स्क्रीन पर डिसप्ले के साथ साथ स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है । इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल की खुफिया इकाइयों को विभिन्न स्रोतों से हरसंभव खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए विशेष रूप से सक्रिय किया गया है । राजकीय रेल पुलिस/स्थानीय पुलिस केंद्रीय/राज्य के खुफिया विभागों के साथ निकट समन्वय रखा जा रहा है । महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम तैनात की गयी है। वाराणसी मंडल में रेलवे सुरक्षा बल,राजकीय रेल पुलिस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों  को भीड़ नियंत्रण के लिए लगाया गया है।


यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए सीवान,छपरा समेत प्रमुख मेला स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं एटीवीएम के लिए अतिरिक्त फैसिलिटेटर का प्रावधान किया गया है। जहरखुरानी की घटनाएं ना हो, इसक लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पैदल उपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की गयी है। लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्का न हो, इसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की गयी है । इसके मद्देनजर ऐसे सभी स्थलों पर सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। इस दौरान इन स्थलों से गुजरने वाली ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जा रहा है।

स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बहर निकालने में मदद दे रहे हैं साथ ही आसक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं। यथा संभव छठ विशेष गाड़ियों का आगमन प्लेटफार्म सं-01 पर निर्धारित किया जा रहा है ,यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जा रहा है। छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने  तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं। इस अवसर पर सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार,सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुकेश पवार,मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ट्रेन सेट) अभिषेक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा स्टेशन के  कर्मचारी उपस्थित थे।