वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक ने औड़िहार-मुफ्तीगंज रेल खंड का किया निरीक्षण
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) वाराणसी, आशीष जैन ने शुक्रवार को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ वाराणसी सिटी-औड़िहार-मुफ्तीगंज (जौनपुर) रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन में संरक्षा, सुरक्षा और सतर्कता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण तथा विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) अनुज वर्मा, वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
डोभी स्टेशन पर निरीक्षण
डीआरएम अपनी निरीक्षण स्पेशल से अपराह्न डोभी स्टेशन पहुंचे और प्लेटफार्म संख्या-01 पर उतरकर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने टिकट काउंटर, वाटर बूथ, पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, यात्री शेड और प्लेटफार्म की सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
केराकत स्टेशन पर निर्देश
इसके बाद केराकत स्टेशन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने यात्री सुविधाओं और स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन परिसर से परित्यक्त सामग्री शीघ्र हटवाने, निष्प्रयोजित उपकरण मुख्यालय भेजने तथा प्लेटफार्मों पर प्रकाश व्यवस्था और रख-रखाव को और बेहतर करने के निर्देश दिए।
मुफ्तीगंज स्टेशन का व्यापक निरीक्षण
निरीक्षण के अंत में डीआरएम ने मुफ्तीगंज स्टेशन का दौरा किया। यहां उन्होंने यात्री हाल, पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम, प्लेटफार्म, पैदल उपरिगामी पुल, वाटर बूथ और स्टेशन पैनल की स्थिति की जांच की। उन्होंने अनावश्यक सामग्री हटाने, साफ-सफाई बढ़ाने और परिचालन से जुड़े कार्यों को सतर्कता से संपन्न करने का निर्देश दिया।
ट्रैक और विकास कार्यों की समीक्षा
डीआरएम जैन ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान पुल-पुलिया, सिग्नल दृश्यता, ट्रैक रख-रखाव, बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग और दोहरीकरण कार्य की प्रगति का आकलन किया। उन्होंने बरसात के कारण ट्रैक किनारे उगी झाड़ियों और खर-पतवारों को तत्काल हटाने तथा जल जमाव रोकने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रैक किनारों पर जंगरोधी पेंट लगाने पर भी जोर दिया।