वाराणसी जिलाधिकारी ने कलेक्‍ट्रेट का किया निरीक्षण, अधिकारियों एवं पटल सहायकों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

 

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को कलेक्‍ट्रेट का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं पटल सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों और विभागों का निरीक्षण किया और कार्मिकों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रिकॉर्ड रूम, शस्त्र अनुभाग, नजारत अनुभाग, मुख्य राजस्व अनुभाग और अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सभी कार्यालय कक्ष और परिसर में बेहतर साफ-सफाई रखी जाए। रिकार्ड रूम में अभिलेखों को व्यवस्थित और सुरक्षित रखा जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आय तथा जाति प्रमाण पत्र के जो भी आवेदन आते हैं, उन्हें रजिस्टर में अवश्य अंकित किया जाए तथा यह भी अंकित किया जाए कि उसे संबंधित तहसील द्वारा कब जारी किया गया है।


उन्होंने निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट के पूरे परिसर को स्वच्छ एवं साफ रखा जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम फाइनेंस, एडीएम प्रशासन और मुख्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।