Varanasi Crime: थाना जीआरपी कैण्ट का गुड वर्क, 05 किग्रा० नाजायज अफीम के साथ दो आपराधी गिरफ्तार 

 

वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे,  प्रकाश डी० ,पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज , पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग प्रयागराज अभिषेक यादव , पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे वाराणसी कुवर प्रभात के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अबैध तस्करी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान।

प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह / निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 जयकरन सरोज मय हमराह हे0का0 विपीन कुमार, हे0का0 राजेन्द्र कुमार, हे0का0 अहमद नवाज थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी व सीआईबी के हे0का0 फुलचन्द्र यादव तथा आरपीएफ के का० प्रमोद कुमार यादव के रवानाशुदा थाना से सरकुलेटिंग एरिया मे मामूर होकर प्लेटफार्म नं0-1 पर पूर्वी छोर पर स्टेशन नाम पट्टिका से चौकाघाट की तरफ रेलव पटरी पर 50 कदम दूरी से दो ब्यक्तियों को दोनो के पिट्टू बैग से 05 किग्रा० नाजायज अफीम के साथ समय-11.20 बजे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गये व्यक्तियों में से पहले का नाम श्रवण कुमार रजक पुत्र स्व० सीताराम रजक निवासी परोरिया थाना मयूरहण्ट जिला चतरा (झारखण्ड) उम्र-20 वर्ष लगभग दूसरे का नाम अनिस कुमार डांगी पुत्र राजेन्द्र कुमार डांगी निवासी सिंधवारी थाना गिधौर जिला चतरा (झारखण्ड) उम्र करीब 21 वर्ष बतायें ।

दोनो ब्यक्तियों की जामा तलासी ली गयी तो उपरोक्त व्यक्तियों में श्रवण कुमार रजक के पास से बैग से पारदर्शी पन्नी में 2.5 किग्रा ० भुरे रंग का पेस्ट तथा अनिस कुमार डांगी पास के बैग से पारदर्शी पन्नी में 2.5 किग्रा0 भुरे रंग का पेस्ट (अफीम) बरामद हुआ। कुल बरामदगी दोनो ब्यक्तियों से 05 किग्रा0 जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में किमत 14 से 15 लाख प्रति किग्रा0 है।

कुल किमती 7500000 (पचहत्तर लाख) रु0 है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग मु0अ0स0-231/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है।


बरामदगी-

1- श्रवण कुमार रजक के पास से बैग से पारदर्शी पन्नी में 2.5 किग्रा०

2- अनिस कुमार डांगी पास से बैग से पारदर्शी पन्नी में 2.5 किग्रा0 भुरे रंग का पेस्ट 

कुल योग- लगभग 7500000 (पचहत्तर लाख) रु०