थाना चौबेपुर में वाराणसी कमिश्ररेट के प्रथम ई- मालखाना का उद्घाटन
                              
                              
                                  Sep 9, 2023, 15:39 IST 
                                 
                           Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन द्वारा थाना चौबेपुर वाराणसी में वाराणसी कमिश्नरेट के प्रथम ई- मालखाना का उद्घाटन किया गया।
ई- मालखाने में जमा माल व सम्पत्ति का विवरण ई-मालखाना एप्प में फीड किया गया है। क्यूआर कोड के माध्यम से हरेक माल का पहचान अंकित किया गया है जिससे भविष्य में कभी भी माल को तुरन्त पता किया जा सकता है कि कौन-सा माल किस मुकदमें का है व किस वर्ष का है।
उक्त मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ) के) एजिलरसन, पुलिस उपायुक्त (वरुणा) अमित कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (वरूणा) मनीष कुमार शांडिल्य, किरन यादव (L.P.S.), सहायक पुलिस आयुक्त (सारनाथ) राज कुमार सिंह व चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह और थाना स्टाप गढ मौजूद रहे।