Varanasi News: खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह अपर पुलिस आयुक्त ममता रानी वाराणसी के द्वारा किया गया संपन्न
विद्यालय वनिता पब्लिक स्कूल, लहुराबीर, वाराणसी के प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा 16/10/23 से 05/11/23 तक आयोजित सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनाँक 29/10/23 से 31/10/23 तक ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें लगभग 800 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया है।
Varanasi News: दिनाँक 31/10/23 को इस प्रतियोगिता का समापन समारोह अपर पुलिस आयुक्त ममता रानी वाराणसी के द्वारा संपन्न किया गया । जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन व उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देना है।
अपर पुलिस आयुक्त ममता रानी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारना है। इस अवसर पर कोरियन शैली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न जोन से आए हुए खिलाड़ियों ने अपने भार वजन के अनुसार 40 स्वर्ण, 40 रजत पदक जीते और अपने-अपने विद्यालयों को गौरवान्वित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर रेणुका नागर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। सचिव काशी अनाथालय ऐसोसिएशन श्री कुमार अग्रवाल, सहसचिव सुबोध अग्रवाल, प्रबंधक ओम प्रकाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, दीपेश चंद्र चौधरी, राय शांतनु चंद्रा, अरुण कुमार सिंह आदि विभिन्न पदाधिकारी व अभिभावक उपस्थित थे l