Varanai News: दईत्राबीर बाबा मंदिर के पास प्लास्टिक के पाइप में अचानक लगी आग
May 23, 2024, 14:28 IST
Varanai News: दईत्राबीर बाबा मंदिर के पास प्लास्टिक के पाइप में अचानक लगी आग
चौबेपुर क्षेत्र के उमराहा बाजार दईत्राबीर बाबा मन्दिर के पास वाराणसी गाजीपुर नेशनल हाईवे के किनारे रखा प्लास्टिक पाइप में अचानक लगी आग को देख कर राहगीरों ने चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला को सूचना दिये थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे आग की लपट इतनी तेज थी की देखते देखते प्लास्टिक की पाइप जल खाक हो गया आप को बता दें की जहां पर कड़ाके की धूप हो रही है।
लेकिन क्षेत्र में कहीं भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं मौजूद हैं। अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी होती तो क्षेत्र में आग लगने से बचाया जाता आग लगने का कारण आग कैसे लगी उसकी जांच में पुलिस जुट गई है