बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ अब और आसान– सीएमओ

 

वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सीय सेवाओं में लगातार नवीन पहल किये जा रहे है। इस क्रम में “यू-विन” पोर्टल पर जन्म से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन केन्द्रों की जानकारी व ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी आसानी से वैक्सीन लगवाने के लिए बुकिंग करा सकते हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें डिजिटल सर्टीफिकेट भी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा। इस सुविधा से जुड़ी सबसे खास बात यह भी है कि यू-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद न्यू बॉर्न बेबी, चिल्ड्रेन और गर्भवती महिलाओं को देश भर में कहीं भी वैक्सीन लगवाने की सुविधा मिल जाएगी।


सीएमओ ने बताया कि यू-विन वैक्सीनेशन एप से पिछले तीन महीने में अब तक 1,11,859  गर्भवती महिलाओं और बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया है, इसमें 16,303 गर्भवती और 95,5,56 बच्चे शामिल हैं।

एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्य* ने बताया कि यू-विन एप को मोबाइल में डाउनलोड कर लाभार्थी स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों को रजिस्टर कर इसका लाभ उठा सकते हैं।  लाभार्थी को अपने मोबाइल नंबर को यू-विन एप पर रजिस्टर करना होगा, रजिस्टर करते ही वहां उसका नाम, पता, आधार नंबर आदि विवरण आ जाता है। बच्चे की डेट ऑफ बर्थ डालते ही टीके की पूरी सूची तारीख के साथ दिखने लगेगी।

पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज-

1- लाभार्थी का आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
2- बच्चे के मामले में उसकी जन्मतिथि की सही जानकारी
3- गर्भवती के मामले में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक

यू-विन के फायदे-

1- परिवार के सभी सदस्यों के टीकाकरण का डाटा एक साथ एक ही जगह पर उपलब्ध होगा
2- पूरे देश में टीका की आपूर्ति एवं उपयोग की केंद्रीयकृत निगरानी हो सकेगी
3- स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कार्यों का आकलन भी हो सकेगा
4- टीके की तारीख भूलने नहीं देगा
5- स्लॉट बुकिंग कर समय भी बचाएगा
6- टीकाकरण का अलर्ट मिलेगा