UP News: वाराणसी में दिसंबर तक साफ होगा गंगा का पानी, राज्य सरकार ने दिए गए निर्देश
UP News: वाराणसी में दिसंबर तक साफ होगा गंगा का पानी, राज्य सरकार ने दिए गए निर्देश
वाराणसी। गंगा नदी की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को नमामि गंगे योजना की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गंगा में गिरने वाले सभी नालों को बंद किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि दिसंबर 2024 तक गंगा का पानी स्वच्छ दिखाई देगा।
अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि वाराणसी के जिन क्षेत्रों में सीवरेज लाइन की सुविधा नहीं है, वहां सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी।
उन्होंने नगर विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शहर में सीवरेज और ड्रेनेज की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करें। इसके लिए उन्होंने दिसंबर तक की समय सीमा निर्धारित की है।
कुंभ मेले की तैयारी
अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि 2025 में होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर, वाराणसी में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए गंगा नदी को पूरी तरह से साफ करना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगा का अनुभव मिले।
सीवरेज कनेक्शन में ढिलाई पर नाराजगी
बैठक में सीवरेज कनेक्शन में देरी को लेकर अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई गई। वर्तमान में केवल 1.56 प्रतिशत घरों को ही सीवरेज कनेक्शन प्राप्त हुआ है। वाराणसी में सात एसटीपी हैं, जिनकी कुल क्षमता 420 एमएलडी है, जबकि 80 नालों में ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है।
नगर आयुक्त ने बैठक में बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा पाइपलाइन बिछाए जाने से समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने केंद्र से एक सक्षम एजेंसी को नियुक्त करने का सुझाव दिया, जो एक सही सर्वेक्षण करके एक प्रभावी योजना तैयार कर सके।
इस बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।