यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने दी लाखों की सहायता, महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल
वाराणसी। वित्तीय समावेशन अभियान के अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विकास खंड सभागार, बड़ागाँव में भव्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र सिंह एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केंद्रीय कार्यालय मुंबई से आए महाप्रबंधक सुमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
शिविर में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) अंतर्गत 2-2 लाख रुपये का बीमा दावा राशि का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को 120 लाख रुपये का ऋण तथा प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के तहत 100 आवेदकों को 125 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया।
जनधन से जनसुरक्षा की दिशा में कदम
अपने संबोधन में माननीय सतेंद्र सिंह ने बैंक की पहल की सराहना करते हुए कहा कि मात्र ₹20/- वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख का बीमा कवर उपलब्ध कराना प्रधानमंत्री जी की जनधन से जनसुरक्षा की परिकल्पना को साकार करता है। उन्होंने कहा कि यह योजनाएँ गरीब व वंचित तबके के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रही हैं।
55 करोड़ जनधन खाते और सौर ऊर्जा का प्रसार
महाप्रबंधक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय समावेशन के तहत पूरे देश में अब तक 55 करोड़ जनधन खाते खोले जा चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिनका अभी तक बीमा नहीं है, वे योजना से जुड़ें और अपने खाते का री-केवाईसी अवश्य कराएं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बड़ागाँव शाखा ने बसनी गाँव को गोद लिया है और उसे सौर ऊर्जा रूफ टॉप योजना से आच्छादित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण आत्मनिर्भर बनेंगे।
बैंकिंग सेवाएँ अब और आसान
क्षेत्र प्रमुख शैलेंद्र कुमार ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि वाराणसी जिले में यूनियन बैंक की 62 शाखाएँ संचालित हैं। बैंक आसान शर्तों पर कम ब्याज दर (6%) पर सोलर रूफ टॉप योजना सहित अन्य ऋण योजनाएँ उपलब्ध करा रहा है। शिविर में समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।
महिलाओं और आमजन की बड़ी भागीदारी
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अंचल प्रमुख धीरेंद्र जैन ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को वित्तीय सुरक्षा और जागरूकता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 से शुरू हुई बीमा योजनाएँ दुर्घटना जनित मृत्यु व विकलांगता की स्थिति में परिवारों को आर्थिक संबल देती हैं। शिविर में 200 से अधिक महिलाओं और आम जन ने सक्रिय भागीदारी की।
लाभार्थियों ने साझा किए अनुभव
इस अवसर पर लाभार्थी ओम प्रकाश पटेल और मनुवर अली ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि मात्र ₹20/- और ₹436/- प्रीमियम पर इस योजना से कठिन परिस्थितियों में उन्हें आर्थिक सहारा मिला। उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रयासों की सराहना की।
अन्य उपस्थित गणमान्य
शिविर का संचालन विवेक पाण्डेय, प्रबंधक ने किया। इस दौरान ऋषभ कुमार सिंह (शाखा प्रबंधक, बड़ागाँव), ऋषिकेश सहाय (सतर्कता अधिकारी), रवि रंजन (दांदुपुर शाखा), पंकज कुमार (बरजी शाखा) और अनुराग रंजन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।