Varanasi News: पूर्वांचल बाल कुश्ती में दो नौजवानों ने बढ़ाया चौबेपुर का मान

ग्राम पंचायत चौबेपुर के नौजवान नागेश्वर यादव व अरुण गुप्ता  मंडल तथा पूर्वांचल में बाल कुश्ती प्रतियोगिता में आये अव्वल बढ़ाया ग्राम पंचायत चौबेपुर व बनारस जनपद का मान दोनो को गदा से समानित किए गएप्रदान किया

 

 

 

Varanasi News: ग्राम पंचायत चौबेपुर के नौजवान नागेश्वर यादव व अरुण गुप्ता  मंडल तथा पूर्वांचल में बाल कुश्ती प्रतियोगिता में आये अव्वल बढ़ाया ग्राम पंचायत चौबेपुर व बनारस जनपद का मान दोनो को गदा से समानित किए गएप्रदान किया।

 

 

आज चौबेपुर में उन दोनो नौजवानों को चौबेपुर के ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल गोलू  के द्वारा माला व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया वही मौके पर ग्राम सभा के सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे।