वाराणसी में लगभग 1 करोड़ के गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी व थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा नववर्ष-2025 आगमन के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान आज दिनांक-01.01.2025 को समय करीब 02.15 बजे भदवर अण्डरपास से अभियुक्तगण 1. राज किशोर साहू पुत्र स्व० अभिमन्यू साहू निवासी अंकुली पोस्ट इण्डस्ट्रीज सुनथारा थाना सदर जनपद गंजम राज्य उड़ीसा 2. शीलू बहेरा पुत्र स्व० सुजन बहेरा निवासी अंकुली सुनधारा, पद्मावती थाना सदर जनपद गंजम राज्य उड़ीसा को बोलेरो पिकप वाहन में लदे कुल 141.846 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 01 करोड़ लगभग) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया में मु0अ0सं0 01/2025 धारा 8/20/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नव-वर्ष 2025 के आगमन के दृष्टिगत एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी व थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा भदवर अण्डर पास पर चेकिंग की जा रही थी तभी रामनगर की तरफ से एक बोलेरो पिकअप माल वाहक वाहन तेजी से आती हुई दिखायी दी संदेह के आधार पर पुलिस वालों द्वारा उक्त वाहन को रुकवाकर वाहन चला रहे व्यक्ति का नाम पूछा तो अपना नाम राज किशोर साहू पुत्र स्व० अभिमन्यू साहू निवासी अंकुली पोस्ट इण्डस्ट्रीज सुनथारा थाना सदर जनपद गंजम उड़ीसा राज्य उम्र करीब 28 वर्ष बताया तथा दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम शीलू बहेरा पुत्र स्व० सुजन बहेरा निवासी अंकुली सुनथारा, पद्मावती थाना सदर जनपद गंजम उड़ीसा राज्य उम्र करीब 27 वर्ष बताया, वाहन/कन्टेनर मे रखे सामान के बारे में पूछा गया तो बताये कि फल लेने के लिए लखनऊ जा रहे हैं पिकप खुलवाकर देखा तो खाली कैरटें पड़ी हुई थी पकडे गये व्यक्तियो के चेहरे पर हाव भाव मे    बदलाव देखकर सख्ती से पूछताछ करने पर बताए कि उक्त पिकअप में आगे की तरफ एक डिवाइडर बना हुआ है।

उसी में गांजा भरा हुआ है, अधिक मुनाफा कमाने के लिए पिकअप मे छिपाकर अवैध गांजे को दूसरे प्रदेश से कम दामों में खरीद कर अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते है। आज भी हम लोग इस गांजे को स्थानीय बाजार व आस पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए ले जाने हेतु आये थे परन्तु आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। वाहन मे नाजायज गांजा लदे होने की बात जानकर पुलिस वालों द्वारा तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया को सूचित किया गया, जिनके द्वारा नियमानुसार बरामदशुदा माल को कब्जा पुलिस में लिया गया।