वाराणसी में टोटो चालक ने फांसी लगाकर कर की आत्महत्या

 

वाराणसी। आदमपुर थानान्तर्गत कोनिया गांव निवासी नियाज अहमद टोटो चालक ने अपने कमरे में फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त करली। भाई इकबाल ने बताया बगल में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिनकी मिट्टी देने के लिए हम लोग सूफी शाहिद कब्रिस्तान में मिट्टी देने गए थे। मिट्टी देकर लगभग 2:00 बजे जब घर लौटे देखा छोटे भाई का कमरा अंदर से बंद है बगल के  कमरे से झांक कर देखा पंखे के हुक मे दुपट्टे बाधा था और उसी के सहारे छोटे भाई की लाश लटक रही थी और कमरा अंदर से बंद था। हम लोगों ने पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते मौके पर लाट भैरव चौकी प्रभारी शुभेन्द्रु दीक्षित पहुंच कर अंदर से बंद कमरे का दरवाजा छुड़वाया ने  के बाद फोरेंसिक टीम को सूचना दिया सूचना मिलते फॉरेंसिक टीम मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल किया। पुलिस ने शव को कब्जे  में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजनों ने बताया नियाज अहमद ने सोमवार को अपने पत्नी को मायके सूरत भेजा। आज दोपहर में घर से निकाल कर लगभग 12 बजे पान खाने के लिए मोहल्ले के बड़ी मस्जिद के पास दुकान पर गया था। उसके बाद लोगों ने नहीं देखा। परिजन मृतक के पत्नी हसीन बीवी को घटना की सूचना दिया । मृतक के पुत्र अरमान 4 वर्षीय ,आयान 3 वर्षीय ,तरन्नुम 2 वर्षीय ,और अरशद 1 वर्षीय सब अपने मां के साथ ननीहाल सुरत गये है ।मृतक अपने भाइयों में चौथे नंबर का है। इस बारे में चौकी प्रभारी का कहना है पत्नी के विवाद के चलते टोटो चालक ने आत्महत्या की है।