वाराणसी सिटी स्टेशन अंतर्गत रेलवे का सामान चोरी कर बेचने वाले तीन गिरफ्तार

 

वाराणसी। दिनांक 0.1.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक अंजूलता द्विवेदी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी के निर्देशन में उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय एव स्टाफ रे.सु.ब पोस्ट वाराणसी सिटी व सीआईबी वाराणसी के नए साल के दृष्टिगत वाराणसी सिटी रेल परिक्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों की निगरानी में मशगूल थे कि प्राप्त मुखबिरी सूचना पर तीन व्यक्तियों को वाराणसी स्थित काशीपुर बाजार स्थित तांबा कबाड़ की दुकान से रेल सम्पत्ती विद्युत वायर बेचते और खरीदते हुए समय लगभग 11:50 दिन में आर. पी. एफ. द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अपराध का तरीका

सुनसान देखकर यार्ड स्थित वाशिंग पिट के नीचे से बिजली का तार काटना और कबाड़ की  दुकान में बेचना ।

बरामद रेल सामग्री 6 sq जला कॉपर वायर 02.450G  ।
अनुमानित मूल्य -3000/- 

अभियुक्त का नाम-  1, गुड्डू कुमार पुत्र रामचंद्र  निवासी CK49/59 बुलेटिन थाना चौक जिला वाराणसी उम्र 34

2. रवि गोंड पुत्र गणेश प्रसाद निवासी 117 पूर्णमासी चक्की के सामने शैलपुत्री थाना जैतपुरा जिला वाराणसी उम्र 22

3. विशाल कश्यप पुत्र सुरेंद्र कश्यप निवासी चमेलिया बस्ती सलारपुर थाना सारनाथ जिला वाराणसी उम्र 21 वर्ष

अपराध का पंजीकरण

अभियुक्त गण के विरूद्ध रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी पर मु.अ.स. 001/25 U/S 3 RP(UP) Act S/V गुड्डू कुमार आदि  दिनांक 01.01.2025  पंजीकृत किया गया है । मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक शशिकांत राय रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी द्वारा की जा रही है।