मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल के तत्वाधान में आयोजित हुई दावते इफ़्तार, हज़ारों की संख्या में जुटे लोग
वाराणसी। मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल (राबेता कमेटी) के तत्वाधान में मंगलवार को चौक स्थित मस्जिद बीबी रज़िया में रोज़ा इफ़्तार की दावत आयोजित की गई जिसमें हज़ारों की संख्या में रोज़ेदार समेत शहर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। मग़रिब की अज़ान होने पर रोज़ेदारों ने रोज़ा खोला।
मग़रिब की नमाज़ मौलाना अज़ीजुल्ला क़ादरी साहब ने पढ़ाई। नमाज़ के बाद मुल्क में अमन चैन और तरक़्क़ी के लिए दुआख़्वानी हुई। इस अवसर पर मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल के ट्रस्टी मौलाना ग़ुलाम नबी साहब, सेक्रेटरी अमीनुद्दीन सिद्दीक़ी, राबेता कमेटी के अध्यक्ष मुनाज़िर हुसैन मंजू, उपाध्यक्ष शाहिद परवेज़ साहब व सैय्यद नईम साहब, सेक्रेटरी शमसुद्दीन साहब, राजू साहब, दालमंडी व्यापार मंडल के सेक्रेटरी मो० शानू, राबेता कमेटी के ज़ुल्फ़िकार ज़ैदी, अब्दुल माजिद, आबिद शेख, दिलशाद अहमद डिल्लु, मस्जिद बीबी रज़िया के मुतवल्ली मो० सैफ़ फ़ादर आनंद, किशन दीक्षित, संजीव जी, राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, अतहर जमाल लारी समेत शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। एस० मुनाज़िर हुसैन मंजू ने आये हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया।