वाराणसी में आगामी G-20 कार्यक्रम के संबंध में गोष्टी
Varanasi News: पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन द्वारा दिनांक 15/08/2023 को पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी में आगामी जी-20 की प्रस्तावित कार्यक्रम के सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों (पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी व बाहरी जनपदों से आए पुलिसकर्मीयों) को ब्रीफ किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके बाद पुलिस आयुक्त द्वारा यातायात पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉक्टर के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस चनप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम, पुलिस उपायुक्त वरुण जोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीर, पुलिस उपायुक्त (यातायात एवं प्रोटोकॉल) प्रबल प्रताप सिंह एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक, थाना अध्यक्ष व अन्य अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस आयुक्त द्वारा " ऑपरेशन कान्विक्शन " के तहत चिन्हित मुकदमों को माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी करके अभियुक्तों को सजा दिलवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। " ऑपरेशन दृष्टि" के तहत थाना, सड़क, दुकान, सार्वजनिक स्थानों आदि पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की उचित रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उसे अपग्रेड किए जाने हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश/ निर्देश से अवगत कराया गया।
आइजीआरएस पोर्टल / जन शिकायत पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए। तथा उसका फीडबैक नियमित रूप से लिया जाए। थानों में लंबित एस आर केसेस के संबंध में संबंधित से जानकारी ली गई तथा नियमानुसार निस्तारण हेतु किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अनावरण हेतु लंबित घटनाओं की समीक्षा की गई एवं उचित निर्देश दिए गए।
असामाजिक तत्वों पर निगरानी तेज करने, अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने तथा गुंडो/माफियाओं की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया गंभीर,संपत्ति एवं सफेद पोशो द्वारा कारित धोखाधड़ी एवं कूट रचना के अपराधों में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।