सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय 21वीं राष्ट्रीय कुंग फू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन

 

वाराणसी। सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय 21वीं राष्ट्रीय कुंग फू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्य अतिथि अरविंद विश्वकर्मा द्वारा किया गया साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा ऋषिकेश पांडे एवं नवीन सिंह द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन उत्तर प्रदेश कुंग फू के सचिव गौरव विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

गौरव विश्वकर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत से लगभग 17 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 300 के करीब खिलाड़ी एवं ऑफिशियल मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में असम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंडर 14 में 11 गोल्ड मेडल जीतकर अंडर 14 में अव्वल रहे। साथ ही अंडर 17 में पंजाब की टीम 7 गोल्ड मेडल के साथ आगे रही इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की टीम अंडर 11 में 13 गोल्ड मेडल के साथ आगे रही।

उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 17 स्टेट के खिलाड़ी पार्टिसिपेट कर रहे हैं जिसकी कुल संख्या लगभग 300 के करीब है जिसमें मुख्यता: असम छत्तीसगढ़ पंजाब वेस्ट बंगाल दिल्ली हरियाणा केरल तमिल नाडु ऐसे बहुत सारे स्टेट हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। गेम में पूर्णता कई बच्चे बहुत अच्छा खेल रहे हैं।


और कई स्टेट नें इस प्रतियोगिता में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और कई स्टेट नें स्वर्ण पदक और रजत पदक पर कब्जा कर लिया है। बच्चों को प्रोत्साहन में मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया है।

इस टूर्नामेंट का कार्यभार संभाल रहे प्रतीक यादव ने बताया कि टूर्नामेंट के ओवरऑल चैंपियन असम टीम रही 
भारत के महासचिव हरजीत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मेडल के साथ उनके भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी।