वाराणसी में सालों से चल रही सीवर की समस्या का हुआ समाधान, लोगों ने लाइव भारत न्यूज़ को किया धन्यवाद

 

वाराणसी। रामकटोरा तिराहे पर लगभग दो साल से सीवर की समस्या से जूझ रही क्षेत्रीय जनता व दुकानदारो को लाइव भारत न्यूज के संवाददाता ओम प्रकाश पटेल के मौखिक शिकायत पर जे. ई प्रीति सिंह द्वारा तत्काल अपने सहायक आशीष व कर्मचारी सतीश कुमार, किशन, शिधारी, आजाद आदि को मौके पर भेजकर सीवर की समस्या का कार्य शुरू करवाया गया और लगभग एक घंटे के अंदर ही सीवर समस्या का  समाधान भी किया गया। वही प्रीती सिंह द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रीय जनता एवं दुकानदारों ने धन्यवाद दिया साथ ही लोगों ने लाइव भारत न्यूज़ का भी तहे दिल से धन्यवाद किया।

​​​​​​

 


नोट - अपने व अपने क्षेत्र की किसी भी समस्या के लिए हमसे संपर्क करें। लाइव भारत न्यूज़ की टीम मौके पर पहुचकर आपकी पूरी मदद करेगी।