सैयदराजा क्षेत्र अंतर्गत सड़क पर दीवाल निर्माण मामले को लेकर पहुंची राजस्व टीम, तत्काल दीवाल हटाकर दी गयी चेतावनी
सैयदराजा क्षेत्र अंतर्गत सड़क पर दीवाल निर्माण मामले को लेकर पहुंची राजस्व टीम, तत्काल दीवाल हटाकर दी गयी चेतावनी
Oct 2, 2024, 12:34 IST
चंदौली। खबर चंदौली जिले के सैदराजा थाना अंतर्गत परेवा ग्राम से है जहाँ सडक पर एक परिवार के द्वारा दीवाल का निर्माण करा दिया गया था।
जिसकी सूचना मिलते ही राजस्व निरीक्षक अजित सिंह के नेतृत्व में व हल्का लेखपाल की मौजदगी में मौके पर जाकर मुयाना करके निर्माण को पूर्णतः रोका गया और चेताया गया की दुबारा निर्माण हुआ तो कानूनी करवाई निश्चित की जाएगी।
आपको बता की परेवा ग्राम निवासी वित्तू विंद द्वारा रास्ते में ईट लगाकर अवरोध उत्पन्न किया गया था। जिसे राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल व पुलिस बल की उपस्थिति में रास्ते में बन रहे दीवाल निर्माण को पूर्णतः अवरोध से हटाया गया।