देश के सर्वांगीण विकास की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है: पर्यटन मंत्री

 

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह बुधवार को बड़ा लालपुर स्थित अंबेडकर क्रीडा स्टेडियम में आयोजित "सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 (16 अक्टूबर से 8 नवंबर)" समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल लोगों के जीवन में प्रतिस्पर्धा करने की जज्बा पैदा करता है। उन्होने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने-अपने विधाओं में प्रतिमान स्थापित करें।

उन्होने देश के सर्वांगीण विकास की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है। देश प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हैं। देश का युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़े ऐसी उनकी मंशा रहती है और देश एवं देशवासी युवा, बालक बालिका महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे है, विकास कर रहे है। जीवन में स्वस्थ रहना है तो खेलकूद को अपनाना होगा। हमारे कल्पना है भारत विश्व की दसवीं अर्थव्यवस्था रही, प्रधानमंत्री के 9.5 वर्ष के कार्यकाल में देश विश्व का पांचवा अर्थव्यवस्था बन गया है और 2030 तक भारत विश्व का तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। 

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में बताया कि इस वर्ष 276000 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। खेल का जज्बा ऐसा रहा की 103 वर्ष की वृद्धा ने भी ट्रैक पर दौड़ लगाई।

इस अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने पुरस्कार वितरण भी किया। उन्होने वुशू खेल में सनबीम अन्नपूर्णा की 04 वर्षीय गुरमेहर चावला को गोल्ड मेडल व शिया सिंह राजपूत सिल्वर मेडल सहित अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप मेडल प्रदान किया।


इससे पूर्व उन्होंने बालक एवं बालिकाओं के दौड़ प्रतियोगिता क्लैंप बजाकर शुरुआत की। तत्पश्चात उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली एवं बालक- बालिकाओं द्वारा किए गए विभिन्न मुद्राओं में किए योगासनों को देखा।

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,  सहित अन्य विभागो के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रतिभागी उपस्थित रहे।