सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएसन के तत्वाधान में प्रेसवार्ता का आयोजन

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएसन के तत्वाधान में आयोजित प्रेसवार्ता का आयोजन सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रिंग टेनिस खेल का विकास एवं खेल के माध्यम से होने वाले लाभ से सभी को अवगत कराया गया। शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है। उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएसन में चेयरमैन के पद पर निर्विरोध हर्ष मधोक (मानद निदेशक सनबीम ग्रुप ऑफ शैक्षणिक संस्थान वाराणसी) प्रेसिजेट के पद पर निर्विरोध अमित पांडे (निदेशक वाराणसी पब्लिक स्कूल) जनरल सेक्रेटरी के पद पर निर्विरोध मनीषा रानी (स्पोर्ट्स हेड सनबीम स्कूल वरूणा वाराणसी) वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध डॉ निशांत सिंह (प्रशासक सनबीम एकेडमी वाराणसी) उपाध्यक्ष के पद पर डॉ अमित मौर्य (उपाध्यक्ष अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट) उपाध्यक्ष के पद पर विश्वतोष नारायण सिंह (निदेशक एस ,एस, पब्लिक स्कूल जौनपुर) को नियुक्त किया गया  साथ ही अन्य पदाधिकारीयों में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर गुरविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर  प्रखर शुक्ला कन्वेनर के पद पर  निलेश मिश्रा, टेक्नीकल डायरेक्टर के पद पर समीर पटेल, को नियुक्त किया गया है तथा सदस्य के रूप में रेणू सिंह चंदौली,  अखिलेश रघुवंशी लखनऊ, भोला विश्वास वाराणसी, साबिर अली प्रयागराज को नामित किया गया है।

कार्यक्रम के शुभारम्भ में अमित पांडेय कोषाध्यक्ष रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया को उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस ऐसोसिएसन के चेयरमैन हर्ष मधोक ने बुके देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात अमित पाण्डेय ने  हर्ष मधौक को माल्यार्पण व बुके देकर सम्मानित किया, तत्पश्चात सभी अधिकारियों को क्रमशः उनके पद की घोषणा करते हुए उनका स्वागत व सम्मान किया गया और उनके दायित्व को निर्वहन करने के लिए प्रेरणाश्रोत वक्तव्य में  हर्ष मधोक (चेयरमैन उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएसन) ने कहा कि खेल को बढ़ाने के लिए हम सभी प्रयास करेंगे और आवश्यकता के अनुसार जो भी मदद हो उसे पूरी की जायेगी।

अमित पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी मिलकर खेल को एक नई ऊचाईयों पर पहुंचाने के लिए हर सम्भव प्रयास व खिलाड़ीयों की मदद करेंगे साथ ही कहा कि 2024-25 का सबजूनियर नेशनल टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश की देखरेख में किया जायेगा। मनीषा रानी (महासचिव उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएसन) ने कहा कि इस खेल को अगले वर्ष 2025-26 तक पूरे उत्तर प्रदेश में एक जुनून के माध्यम से बढ़ाने का कार्य करेंगे। इन्होंने कहा की नवम्बर 2024 में इस खेल की एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसमे रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया के महासचिव के आर वी श्यामसुन्दर के मार्गदर्शन के द्वारा खेल के बारीकियों को समझाया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में जनरल सेक्रेटरी  मनीषा रानी ने सबका आभार व्यक्त किया।