चंदौली सांसद का आदमी बता कर बैरियर लगा कर किए जा रहे अवैध वसूली के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने फूंका बिगुल

 

वाराणसी कैथी टोल से तीन किलोमीटर दूर ग्रामीण अंचल की सड़कों पर बैरियर लगा कर किये जा रहें अबैध वसूली पूछने पर चंदौली सांसद के प्रतिनिधि व आदमी बताने ऐसा करने से मना मारपीट करने के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी वाराणसी को जरिए डिप्टी कलेक्टर माल से समक्ष ज्ञापन सौंपा तथा मांग किया कि धौरहरा राजवारी मार्ग व कैथी बारी (कैथी हवाई अड्डा) व भदाहा मार्ग पर बैरियर लगा कर किए जा रहे अबैध वसूली को तत्काल बंद कर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दण्डातमक कार्यवाही किया जाय अन्यथा कांग्रेस पार्टी अबैध वसूली के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी।

 


अधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेने का आश्वासन दिया गया।

 


प्रतिनिधि मंडल में अशोक कुमार सिंह एडवोकेट , लोकेश सिंह , फसाहत हुसैन बाबु , हसन मेंहदी कब्बन , बृजेश यादव , राजीव कुमार राजू ,प्रमोद, प्रेमनारायण, राकेश सिंह, डिम्पल सिंह, रितेश बहादुर सिंह, चक्रवर्ती पटेल बृजेश कुमार जैशल व अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे ।