केन्द्रीय महिला कल्याण संगठन नई दिल्ली के तत्वधान में बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
वाराणसी। केन्द्रीय महिला कल्याण संगठन नई दिल्ली के तत्वधान में रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए दिनांक 15.09.2024 को निबंध प्रतियोगिता तथा 22 सितम्बर 2024 को आँन स्पाँट ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंडल महिला कल्याण संगठन वाराणसी के अध्यक्षा मोनिका सक्सेना की अध्यक्षता में भी आज दिनांक 15 सितम्बर, 2024 को वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब में "निबन्ध प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया है ।
इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंडल महिला कल्याण संगठन वाराणसी की अध्यक्षा मोनिका सक्सेना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
निबंध प्रतियोगिता के अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की सचिव पूजा सिंह एवं कार्यकारिणी की सदस्याओं में ऋतिका सिंह (गति शक्ति), नम्रता सिंह, शालनी पाठक, शिवांगी श्रीवास्तव समेत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी एवं उनके परिजन उपस्थित थे ।
निबंध प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग,मऊ,बलिया,सीवान,गोरखपुर,तथा छपरा स्टेशनों के तीनों ग्रुपों (6-9,9-12,12-15 आयु संवर्ग ) में कुल 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
इस बार की निबंध प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के सबसे अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । निबंध प्रतियोगिता समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागियों को फल,बिस्कीट,तथा अल्पाहार दिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षा मंडल महिला कल्याण संगठन मोनिका सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों के प्रति असीम स्नेह दर्शाते हुए, उन्हें अपनी कला के अभ्यास में निरंतर लगे रहने हेतु प्रोत्साहित किया । उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार के अपेक्षा अगले वर्ष निबंध प्रतियोगिता मे और अधिक रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बच्चें भाग लेगें।
निबंध प्रतियोगिता का संचालन मुख्य हित निरीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्षा मंडल महिला कल्याण संगठन मोनिका सक्सेना द्वारा किया गया ।