वाराणसी के मुस्लिम इलाके में 150 साल पुराने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर को हिन्दुओं ने खुलवाया, भीतर मिले 3 खंडित शिवलिंग

 

वाराणसी। काशी में 150 साल से बंद मदनपुरा इलाके में बुधवार को एक प्राचीन शिव मंदिर को प्रशासनिक देखरेख में खोल दिया गया। आपको बता दें कि यह मंदिर पिछले 40 वर्षों से बंद था। मंदिर के दरवाजे जाम हो गए थे।

जिसे खोलने के लिए कटर का उपयोग करना पड़ा। मंदिर के भीतर लगभग 2 फीट तक मिट्टी जमी हुई थी। सफाई के दौरान मंदिर से तीन खंडित शिवलिंग मिले।

मंदिर के खुलने की खबर मिलते ही महिलाएं गंगाजल लेकर वहां पहुंचीं और शिवलिंग समेत पूरे मंदिर की शुद्धि के लिए धुलाई की। माहौल भक्तिमय हो गया, और स्थानीय निवासियों में उत्साह का संचार हुआ।