शहीद उद्यम सिंह की जयंती पर जवानों ने दी 32 फायर की सशस्त्र सलामी

 

वाराणसी। शहीद उधम सिंह स्मारक समिति ट्रस्ट की ओर से शहीद उद्यम सिंह को उनके 125 वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को गिरजाघर पंचमुहानी पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के जवानों ने 32 फायर की सशस्त्र सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस के जवानों ने जहां बिगुल बजाकर शहीद को नमन किया वहीं 36 वीं पीएससी वाहिनी के जवानों ने बैण्ड पर राष्ट्रीय धुन बजाकर शहीदों को याद किया।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि ओमेगा हास्पिटल के निदेशक डा कर्मरराज सिंह ट्रस्ट के चेयरमैन उदय नारायण सिंह महासचिव विजय नारायण सिंह ने शहीद उधम सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं आरती कर उन्हें याद किया। वहीं शहीद उद्यम सिंह की जयंती समारोह में चारों धर्मों के अनुयायियों ने वेद पाठ कुरान की आयतें बाईबिल पाठ के साथ ही गुरुबाग व नीचीबाग से आये रागी जत्था ने गुरु ग्रन्थ साहब जी की वाणी का पाठ किया। समारोह में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि ओमेगा हास्पिटल के निदेशक डा कर्मरराज सिंह ने कहा कि काशी के महान स्वतंत्रता सेनानी स्व बालमुकुंद सिंह के अजीज दोस्त शहीद उद्यम सिंह को राष्ट्रीय आंदोलन के दौर में काशी ने पनाह दिया था। हमें गर्व है कि काशी अध्यात्मिक राजधानी के साथ साथ शहीदों की भी राजधानी है।

हम इस महान अवसर पर देश महान सपूतों को नमन करते हैं। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए शहीद उधम सिंह स्मारक समिति ट्रस्ट के चेयरमैन उदय नारायण सिंह ने कहा कि वाराणसी के सांसद एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर वीडीए ने यह लिखित आदेश दिया है कि रोपवे निर्माण के बाद शहीद उद्यम सिंह पार्क का सुन्दरीकरण कराकर उसमें पुनः शहीद उद्यम सिंह की प्रतिमा लगायेगी। चेयरमैन उदय नारायण सिंह ने सरकार से यह मांग भी की कि गिरजाघर पंचमुहानी का नामकरण शहीद उद्यम सिंह के नाम से करने के साथ ही रोपवे स्टेशन का नामकरण शहीद उद्यम सिंह रोपवे टर्मिनल पंचमुहानी कर दिया जाय।

इस अवसर पर रामनगर दुर्ग राज परिवार के डा० अशोक कुमार सिंह गिरजाघर चर्च के पादरी फादर डेनिस मैत्री भवन फादर आनंद फादर कृपा माजीद अंसारी यान वैगनेक्श राम बाबू हरेन्द्र शुक्ला डा सत्यदेव सिंह विजय नारायण सिंह बी. के. सिंह रिशी नारायण सिंह हौसला प्रसाद सिंह भाई रकम सिंह भाई अंकित सिंह भाई गोवीन्द सिंह माई रंजीत सिंह गुरु ग्रन्र्थी अजीत सिंह बग्गा नरेन्द्र सिंह भाई महंत सिंह दीपक सिंह बेदान्त प्रिया योगिता तिवारी इत्यादि लोगों की मौजूदगी रही।