भगवानपुर आंगनबाड़ी केंद्र में सोलर पैनल और दस्तावेज समेत कीमती सामान चोरी
वाराणसी। चौबेपुर स्थानीय भगवानपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी। चोरों ने केंद्र में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार यह केंद्र रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से निर्मित किया गया था। केंद्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ती नंदिता यादव ने थानाध्यक्ष को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 18 जून को दोपहर 12 बजे केंद्र बंद कर अपने घर गई थीं।
अगले दिन सुबह करीब 6 बजे गांव के कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि केंद्र की रसोईघर की खिड़की टूटी हुई है। सूचना मिलते ही कार्यकर्ती मौके पर पहुंचीं और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर की गई जांच में यह सामने आया कि चोरों ने सोलर पैनल, पावर चार्जर, चार बैटरियां, तीन स्ट्रीट लाइटें, एक पंखा, बर्तन सहित केंद्र में रखे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज और रजिस्टर चोरी कर लिए हैं।
इस घटना से आंगनबाड़ी केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कार्यकर्ती नंदिता यादव ने पुलिस से जल्द से जल्द जांच कर दोषियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।