वाराणसी में शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन द्वारा रिक्शा चालकों में किया गया कम्बल वितरण

 

वाराणसी। वाराणसी में शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन संस्था के द्वारा अमावस्या के पूर्व संध्या पौष कृष्ण चतुर्दशी को  ठंड से बचने के लिए रिक्शा चालकों और जरूरतमंदों में  21 कंबल और चूड़ा मटर वितरण किया गया और 51 कंबल कुंभ मेले में संस्था द्वारा वितरण किया जाएगा।

संस्था की अध्यक्ष प्रीति रवि जायसवाल ने बताया कि हर साल इस तरह का कार्यक्रम संस्था द्वारा किया जाता है  और आगे भी किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सदस्य प्रेरणा प्रिया सिंह राजपूत रंजना गुप्ता शिखा गीतांजलि प्रीति प्रतीक्षा आकांक्षा शिवांगी निधि अग्रवाल वर्षा एव तमाम लोगो की उपस्थित रही।