बैडमिंटन प्रतियोगिता में आर.पी.एफ ने इलेक्ट्रिकल विभाग को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब में स्थित बैटमिंटन कार्ट में रेल के विभिन्न विभागों के बीच दो दिवसीय अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दो पुल में कुल 11 विभागाय टीमों ने अपना प्रतिनिधित्व किया।
इसी क्रम में दिनांक 27 नवम्बर 2024 को सभी विभागों के टीमों के बीच प्री कवार्टर मैच की शुरुआत किया गया था। प्री कवार्टर मैच के बाद कवार्टर फाइनल में समान्य प्रशासन विभाग एवं इंजीनियरिंग के बीच मैच खेला गया जिसमें इंजीनियरिंग विभाग ने समान्य प्रशासन को दो गेम में (22/15, 21/16) व (21/17,21/15) हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और दूसरी ओर आर.पी.एफ ने रेल विकास निगम लिमिटेट( आर.वी.एन.एल) को तीन गेम में (21/15, 21/19) व (15/21,21/17,10/21) व (21/05,21/12) हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दूसरी दूसरी तरफ इलेक्ट्रिकल ने कार्मिक को दो गेम में(21/10,21/08) व(21/08,21/12) हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया और मैकेनिकल विभाग ने सिगनल विभाग को दो गेम में (21/03,21/05) व(21/11,21/08) हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया दूसरे दिन 28/ 11/24 को सेमी फाइनल में आर.पी.एफ वह इंजीनियरिंग के बीच मैच हुआ जिसमें आरपीएफ ने इंजीनियरिंग को दो गेम (21/13,21/13)व (21/16,21/09) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल में इलेक्ट्रिकल( आप) ने मैकेनिक को दो गेम में (21/10,21/08)व 21/15,21/17)हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल मैच में आर.पी.एफ ने इलेक्ट्रिकल के बीच हुए मैच में आर.पी.एफ संघर्ष करते हुए तीन गेम में पहले सेट में (21/18,12/21,17/21)व दूसरे सेट में(21/18,19/21,21/15)व तीसरे सेट में (21/15,21/17) इलेक्ट्रिकल हराकर फाइनल मैच जीता।