वाराणसी में महाशिवरात्रि को लेकर रूट डायवर्जन जारी, शहर में UP65 के अलावा सभी वाहनों की एंट्री बन्द
वाराणसी। महाशिवरात्रि पर्व पर जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने रुट डायवर्जन प्लान जारी किया है। मंगलवार यानी 25 फरवरी की रात 10 बजे से 26 फरवरी रात 10 बजे शहर का रूट डायवर्ट रहेगा, इसमें कबीरचौरा की तरफ से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहे की तरफ से तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। दो पहिया वाहनों का संचालन होगा। इस प्रकार यह मार्ग त्योहारों के अवसर पर एकल दिशा मार्ग के रूप में प्रयोग होगा।
वाराणसी प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान जारी करते हुए बताया कि बेनिया पार्किंग से जो भी निकलेंगे वो पियरी चौकी, कबीर चौरा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे किसी भी दशा में बेनिया तिराहे होकर लहुराबीर नहीं जाएंगे। इसके अलावा मैदागिन तथा गोदौलिया चौराहे के मध्य 25 फरवरी को 10 बजे से 26 फरवरी को रात 11 बजे तक दो पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
जाने कैसे गुजरेंगे वाहन?
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर वाराणसी के गुरु बाग की तरफ से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा गुरु बाग से दाहिने मुड़कर नीमामाई होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। रामापुरा की तरफ ऑटो और ई-रिक्शा सहित चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। भेलूपुर से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा, भेलूपुर से सोनारपुर होकर गोदौलिया, होटल ब्रॉडवे से अग्रवाल तिराहे, गुरुबाग तिराहे से रामापुरा, बैंक ऑफ बड़ौदा से अस्सी, गोलगड्डा तिराहा से विशेश्वरगंज, भदईचुंगी से विशेश्वरगंज की तरफ जाने वाले मार्ग पर चार पहिया वाहन सहित ऑटो और ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
बसों के लिए बनी पार्किंग
वाराणसी प्रशासन नेगैर जिलों से आने वाली गाड़ियों और बसों के लिए शहर के बाहर ही पार्किंग की व्यवस्था की है। इनमें आजमगढ़, जौनपुर एवं गाजीपुर की रोडवेज या प्राइवेट दोनों हरहुआ से आगे नहीं आएंगे। हरहुआ में ही पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है। गाड़ियां वहीं पार्क होगी। वहां से इलेक्ट्रिक और सिटी बसें यात्रियों को लेकर हरहुआ से गिलट बाजार होते हुए छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक आएंगे। वापसी में यात्रियों को लेकर बस हरहुआ तक जाएगी। शहर में आने वाले यात्री कटिंग मेमोरियल ग्राउंड से ऑटो और ई-रिक्शा के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे।
इसके अलावा सोनभद्र, प्रयागराज और मिर्जापुर से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड में पार्क होंगी। इलेक्ट्रिक और सिटी बसें यात्रियों को लेकर मोहन सराय से चांदपुर तक आएंगे तथा पुन यात्रियों को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड मोहनसराय तक जाएगी। यात्री वहां से ऑटो और ई-रिक्शा के माध्यम से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
शहर में UP 65 के अलावा नहीं जाएंगे दूसरे वाहन
वाराणसी प्रशासन ने कहा है कि जगतपुर इंटर कॉलेज के आगे कोई भी चार पहिया वाहन UP 65 के अलावा शहर के अंदर नहीं आएगी। वहीं पार्किंग स्थल जगतपुर इंटर कॉलेज में पार्क होगी। यात्री वहां से ऑटो और ई-रिक्शा के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे। अखरी बाईपास से UP 65 के अलावा कोई भी रोडवेज और प्राइवेट बस या चार पहिया वाहन को शहर के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। पार्किंग स्थल संत रविदास मंदिर ग्राउंड में बनाया गया है। गाड़ियां वहीं पार्क होंगी। साथ ही सोनभद्र, विंध्यनगर,चंदौली, वाराणसी ग्रामीण, कैंट डिपो की बसें मोहनसराय, चांदपुर लहरतारा से होते हुए कैंट तक आएगी। इसके अलावा कोई भी बसें शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगी।