वाराणसी में स्कूली बस की टक्कर से रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल, बस चालक पकड़ाया

 

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेलियाना स्थित जी.टी. रोड पार कर रहे रिक्शा चालक सुखु सेठ (40 वर्ष), निवासी कोनिया को कज्जकपुरा की ओर से आ रही एक स्कूली बस (UP 65 FT 1945) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा।

घटना देखकर राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत बस का पीछा किया और चालक समेत वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बस व ड्राइवर को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं, घायल रिक्शा चालक को स्थानीय लोगों की मदद से मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला।