95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़ियां में आयोजित हुआ रक्षाबंधन का कार्यक्रम, मीडिया बंधुओं को प्रशस्त्री पत्र एवं अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

 

वाराणसी। राजेश्वर बालापुरकर कमांडेंट 95 बटालियन ने कहा जवान अपने घरों से दूर है, उनको यह एहसास दिलाना कि उनका परिवार आसपास ही है इसलिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।


जवानों ने मनाया बहनों के साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व। 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शनिवार को सीआरपीएफ के जवान भाइयों के लिए डायनेमिक स्कूल,अतुलानंद रेजिडेंशियल, आयुर्वेद हॉस्पिटल की बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद बहनों ने बड़ी संख्या में सी आर पी एफ भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर सरहद की रक्षा के साथ ही खुद की सुरक्षा का वचन लिया।


बहनों की राखी सी आर पी एफ के जवानों की कलाई बांधी जवान भाइयों के माथे पर बहनों ने तिलक लगाया, आरती उतारी, मुंह मीठा कराया और फिर कलाइयों पर रंग बिरंगी राखियां बांधी, जवानों ने भी बदले में उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। कार्यक्रम में 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुर, अर्चना बालापुरकर, आलोक कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, उमाकांत ओझा उप कमांडेंट कनुप्रिया, सुनीता देवी पत्नी राजेश कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी को अतुलानंद रेजिडेंशियल,आयुर्वैदिक हॉस्पिटल चौकाघाट,डायनेमिक पब्लिक स्कूल के बहनों ने मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।


इस कार्यक्रम में आए हुए समस्त सम्मानित मीडिया कर्मियों को कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर एवं 95 बटालियन के अधिकारियों द्वारा सभी को अंग वस्त्र एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया,95  बटालियन के 100 से अधिक जवान भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा गया,इस दौरान कई जवानों की आंख भर आई, कमांडेट राजेश्वर बालापुरकर ने कहा कि आयुर्वेद हॉस्पिटल चौकाघाट, डायनेमिक पब्लिक स्कूल,अतुलानंद रेजिडेंशियल बहने परिवार घर जैसा लग रहा है यह कहते हुए उनकी आंखें भर आई।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायनेमिक पब्लिक स्कूल के छात्राओं का नाम छात्र संजना यादव रिमझिम साहनी, ख्याति पाल वंशिका सिंह संजना सिंह रोशनी पटेल अध्यापिका दिव्या मिश्रा, रूपा राजवीर रितेश सिंह,आयुर्वेदिक अस्पताल चौकाघाट के डाक्टर और नर्स, संत अतुलानंद रेजिडेंशियल के पूर्णिमा सिंह,अंजलि गुप्ता,आयुषी कुमारी,काव्या कसुधन,इशिता अग्रवाल,वर्तिका मौर्य,सृष्टि गुप्ता,निकी रानी,खुशबू रानी,अलख्या बरनवाल,श्रुति सिंह आर एस कॉन्वेंट सैनिक किड्स यूनिवर्सल स्कूल के, संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल के अध्यापिका एवं छात्राओं में भाग लिया।

रिपोर्ट - साजन अग्रहरी