वाराणसी में नागपंचमी पर चौरसिया समाज द्वारा निकाली गईशोभायात्रा

 

वाराणसी। चौरसिया समाज उत्तर प्रदेश वाराणसी द्वारा श्री बरई सभा काशी के आर्शीवाद से पिछले वर्षों की तरह नागपंचमी 09 अगस्त दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सामाजिक जन जागरण चौरसिया समाज के उत्थान हेतु भव्य शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ शांति सद्भाव के साथ लाग विमान, भगवान की मूर्ति ब्रह्मा, विष्णु महेश के साथ गाजे बाजे से निकाला गया जिसकी छवि देखते बनती थी, रास्ते में लहंगपुरा औरंगाबाद में जल जलपान शर्बत का प्रबन्ध समाज के गणमान्य लोगो द्वारा किया गया तथा अनेक घरो द्वारा पुष्प वर्षा के साथ भोलेनाथ के शिवलिंग की पूजा अर्चना की।

उससे पूर्व कन्हैया लाल चौरसिया द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगो को चन्दन का टीका लगाया तथा दीप प्रज्जवलित किया तथा संगठन मंत्री धीरज चौरसिया और अन्य चौरसिया बन्धुओं ने लोगो को नागपंचमी पर दुपट्टा भी पहनाया। नीबा माता मंदिर औरंगाबाद रोड पर चौरसिया अन्नपूर्णा देवी द्वारा आरती उतारकर पूजा किया। नीबा माता मंदिर पर सभी को व्रत का फलाहारी प्रसाद खिलाया गया।

लहंगपुरा में सुभाष चौरसिया द्वारा लस्सी का वितरण भी हुआ। कार्यकम में सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैण्ट भी कुछ देर सबके साथ हाथ जोड़कर सबका अभिवादन करते चल रहे थें और ओम्प्रकाश चौरसिया अध्यक्ष, धीरज चौरसिया संगठन मंत्री, अन्जनी चौरसिया, रानी चौरसिया, अन्नपूर्णा चौरसिया, ज्योति चौरसिया, रमेश चौरसिया, मोनू चौरसिया, रामप्यारे चौरसिया, बबलू चौरसिया महामंत्री बरई सभा मनोज चौरसिया, बाबू लाल चौरसिया, रबिन्द्र चौरसिया, अमरनाथ चौरसिया, छोटेलाल चौरसिया, विजय चौरसिया, कैलाश चौरसिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।