राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला वाराणसी दौरा...आठ आईपीएस, नौसेना और जल पुलिस के हवाले सुरक्षा व्यवस्था

President Draupadi Murmu's first visit to Varanasi... Security arrangements handed over to eight IPS, Navy and Water Police      President is coming to Kashi: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वाराणसी दौरे पर आ रही हैं। वह करीब पांच घंटे तक  शहर में रहेंगी। इस बीच कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन करेंगी। 

 

President is coming to Kashi: दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होंगी। इससे पहले ही कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, काशी आ रहीं राष्ट्रपति की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था प्रेसीडेंट्स बॉडी गार्ड्स संभालेंगे।

 

President is coming to Kashi: पहली बार प्राचीन नगरी आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा की कमान आठ आईपीएस संभालेंगे। सबकी ड्यूटी अलग-अलग स्थानों पर लगाई गई है। राष्ट्रपति 13 फरवरी को आएंगी। वह करीब पांच घंटे तक  शहर में रहेंगी।

 

 

 

इस बीच कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन करेंगी। साथ ही दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होंगी। इससे पहले ही कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है।

 

 

 

पुलिस के मुताबिक, काशी आ रहीं राष्ट्रपति की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था प्रेसीडेंट्स बॉडी गार्ड्स संभालेंगे। बाहरी सुरक्षा घेरे में आठ आईपीएस रहेंगे।

 

 

 


आईपीएस की देखरेख 450 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, 80 सब इंस्पेक्टर  व इंस्पेक्टर, 26 डिप्टी एसपी और 16 एडिशनल एसपी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।

जब दशाश्वमेध घाट पर आरती होगी, तब नौसेना के साथ ही जल पुलिस, पीएसी, बाढ़ राहत दल और एनडीआरएफ के जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सबकी तैनाती गंगा की तरफ रहेगी। बाबतपुर हवाई अड्डे से शहर तक सड़क किनारे और सभी प्रमुख चौराहों-तिराहों पर इलाकाई थाना पुलिस, यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी।

अग्निशमन व बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी रहेगी। एलआईयू कर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। 


निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा का खाका खींचा गया है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी है।- संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त