सर्वर की चक्की में फंसा गरीबों का गेहूंँ, चावल, ग्राहकों से तक-झक दुकानदार हुये परेशान

 

वाराणसी। प्रदेश में आठ जून से सरकारी उचित दर की दुकानों से गेंहूँ, चावल का वितरण ई पास व वेइंग मशीन से अंगूँठा लगाकर वितरण करने का आदेश अधिकारियों ने दिया है। वितरण भी प्रारंभ हुआ। परन्तु सर्वर की समस्या लगातार बनी हुई है। किसी दिन दो घण्टे किसी दिन चार घण्टे किसी सर्वर काम करनें के बाद फेल हो जा रहा है। किसी दिन मशीन ही नही खुल रही है। इससे राशन के दुकानदारों व कार्डधारकों में तू-तू मैं-मैं हो रहा है और ग्राहकों की रवैया बदल जा रही है।

इससे उचित दर के दुकानदार काफी परेशान है। कोटेदार संघ के प्रदेश कार्यकारी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने बताया कि सर्वर की शिकायत वाराणसी के जिलापूर्ति अधिकारी सहित सभी प्रदेश के अधिकारियों को भी लिखित शिकायत किया गया है। इसके बाद भी सर्वर की समस्या दूर नही हुई। गिरीश तिवारी ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र सर्वर की समस्या दूर न की गयीं तो गेहूंँ, चावल का वितरण ठप कर दिया जायेगा।